लवकुश जंयती पर विशाल चल समारोह निकालेगा आज

Image result for love kush photo jayantiबदरबास- बदरबास में प्रथम बर्ष कुशवाह समाज के द्वारा लवकुश जंयती के उपलक्ष्य मे लवकुश विशाल चल समारोह निकाल कर लवकुश जंयती बडी धूमधाम से मनाई जाएगी दिनांक 5/9/18 को चल समारोह कुशवाह वेयरहाउस के लवकुश मंदिर से प्रारंभ होकर नगर प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः लवकुश मंदिर पर पहुंच कर समाज बंधुओं एवं बाहर से पधारे अथितियों को प्रसाद बितरण कर समापन होगी इस अवसर पर कुशवाह समाज बदरबास की ओर जिले के समस्त कुशवाह समाज बंधुओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक जनसंख्या में पधार कर लवकुश जंयती एवं चल समारोह को सफल बनाने की कृपा करें समस्त कुशवाह समाज बदरबास।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म