केंद्र सरकार मनाएगा राजमाता सिंधिया का जन्मशताब्दी वर्ष ,समिति घोषित
कोलारस-
ग्वालियर भारतीय जनता पार्टी अब तक मंच पर भले ही राजमाता की फ़ोटो लगाने से परहेज बरतती रही हो और उनकी बेटी यशोधरा राजे सिंधिया इस उपेक्षा को लेकर अपना सार्वजनिक आक्रोश जाहिर करती रही हो लेकिन अब आगामी लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार राजमाता विजयाराजे सिंधिया पर फोकस करना चाहती है । केंद्र सरकार ने राजमाता का जन्मशताब्दी वर्ष मनाने का फैसला लिया है । इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है । खास बात ये है कि इस कमेटी में राजमाता की भाभी मप्र शासन की नगरीय प्रशासन मन्त्री श्रीमती माया सिंह को तो स्थान दिया गया है जबकि चौकाने वाली बात ये है कि राजमाता की बेटी और प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को समिति से बाहर रखा गया है ।
Tags
ग्वालियर
