जौरा में संघ तलाश रहा है धीरज शर्मा  को, जौरा से टिकिट की संभावनाये 

ग्वालियर- 

 बार का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए काफी चुनौती भरा है । लगातार चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने की संभावनाएं उतनी निरापद नही है जितनी पिछली बार थी । मोदी और शिवराज का जादू अब उतना गहरा नही है जितना 2013 में था और मंहगाई और एससीएसटी एक्ट बिल के खिलाफ सवर्णो में उपजे आक्रोश ने भी भाजपा की नींद उड़ा दी है इसलिए इस बार संघ अनेक सीटों पर सीधे अपने उम्मीदवार नए चेहरों के रूप में उतारने की रणनीति बना रहा है । इसमे एक चौंकाने वाला नाम है धीरज शर्मा का ।

वैसे भी संघ हर चुनाव में कुछ सीट पर अपने लीगों को सियासत में प्रवेश कराता है । पिछली बार भांडेर से घनश्याम पिरोनिया को भी भाजपा का टिकिट सीधे संघ की पैरवी से मिला था इस बार भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी बल्कि कई सीटों पर संघ अपने लोगो को टिकिट देगा ।
सूत्रों की माने तो मुरैना जिले की जौरा सीट पर इस बार संघ की निगाह है । इस सीट पर अभी भाजपा का कब्जा है । यहाँ से सूवेदार सिंह सिकरवार विधायक हैं ।
संघ के सर्वे में यह सीट माइनस में आई है जिसकी वजह जातीय समीकरण हैं । यहां से पिछली बार दो सिकरवार चुनाव लड़े थे । भाजपा से सूबेदार सिंह और बसपा से वृंदावन सिंह । कांग्रेस से ब्राह्मण प्रत्याशी था । बावजूद क्षत्रीय ही जीता था । इस बार भी बसपा से वृंदावन सिंह या उनके बेटे गांधी का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है । कांग्रेस भी वृंदावन सिंह को टिकिट दे सकती है ।
संघ सूत्रों का कहना है कि इस बार परिस्थितियां वैसी नही है जैसीं पिछले चुनाव में थीं । तब मोदी और शिवराज के नाम पर जबरदस्त ध्रुवीकरण था ।इस बार वह इतना गाड़ा नही है । इसलिए संघ यहां ब्राह्मण प्रत्याशी उतारना चाहता है वही भी ऐसा जो निर्विवाद हो । इस लिहाज से चौकाने वाला नाम विचार में है । यह नाम है धीरज शर्मा का ।
धीरज शर्मा भाजपा की सियासत से दूर रहते है लेकिन संघ के कार्यों में पूरी तरह सक्रीय है । वे संघ की साहित्यिक विंग में संलग्न है और इसके राष्ट्रीय पदाधिकारी काका जी डॉ पराड़कर के सहयोगी के तौर पर देश भर में सक्रिय रहते है । वे युवा है और संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से उनका परिचय है । संघ उन्हें भाजपा में भेजना चाहता है और इस लिहाज से ब्राह्मण बहुल जौरा सीट पर उन्हें भाजपा का टिकिट दिलाना चाहता है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म