कोलारस- कोलारस में विगत दिवस व्यवसायी के घर हुई छह लाख की डकैती को चंद घंटो में टे्रस किये जाने पर शुक्रवार को अग्रवाल समाज ने पुलिस टीम का सम्मान किया। इस मौके पर टीआई सतीश सिंह चौहान व उनकी टीम के अलावा कोलारस विधायक महेन्द्र सिंह यादव, नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे। छह लाख की डकैती चंद घंटे में पुलिस द्वारा ट्रेस कर न केवल माल बरामद कर लिया बल्कि आरोपियो को दवोच लिया । पुलिस की सराहनीय कार्यवाही पर अग्रवाल समाज ने टीआई सतीश सिंह चौहान, एसआई विजय खत्री, सुनील राजपूत, शिखा तिवारी, एसआई रंगलाल, बीटी खान, प्रधान आरक्षक नवल सिंह, संतोष सिंह भदौरिया, ब्रजेश दुवे, नरेश दुबे, दिलीप, प्रदजोत, धर्मवीर, बलराम मोगिया आदि को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
