|  | 
| GT OFFICE KOLARAS | 
कोलारस - शिवपुरी जिला मुख्यालय से लेकर कोलारस एवं लुकवासा सहित जिले में कई स्थानों पर ग्लॉवल ट्रेडिंग अंतराष्ट्रीय कम्पनी जिसके द्वारा बीते 6 माह के अंदर जिले में इतना जबरदस्त नेटवर्क फैलाया की जिले के युवा एक माह में पूरा पैसा वापिस करने और उसके बाद जमा राषि को कमीशन सहित वापिस करने के नाम पर जीटी कम्पनी ने शिवपुरी जिले के कोलारस एवं लुकवासा में कार्यालय खोलकर युवाओं को सदस्य बनाकर कम्पनी में करोड़ो रूपया निवेश कराया और हजारों लोगो को पैसा वापिस मिलने के नाम पर एक के बाद एक हजारों युवा कम्पनी के सदस्य बनते चले गये और चंद माह में करोड़ों रूपया जमा कराने के बाद बुधवार की सुबह युवाओं को पता चला की कम्पनी के कार्यालय बंद हो चुके है और कम्पनी से पैसा रिटर्न होने का ऑप्शन बंद हो चुका है।
|  | 
| GT OFFICE LUKWASA | 
कोलारस एवं लुकवासा में ग्लॉवल ट्रेडिंग कम्पनी के नाम पर कार्यालय खोलकर युवाओं से पैसा कई गुना अधिक दिलवाने के लिये एजेंट की भूमिका लक्ष्मीनारायण नाम के युवक द्वारा निभाई गई जिसके द्वारा कार्यालय खोलने के साथ - साथ कम्पनी से कार एवं एलएडी सहित अन्य उपकरण हर सप्ताह देने के नाम पर नये युवाओं को कम्पनी से जुड़वाया और जिस प्रकार सट्टे में पैसा कई गुना अधिक मिलता है और हेलीकॉप्टर गेम खेलने पर लोगो के पैसे कहीं मिल रहे थे तो कहीं जा रहे थे उसी तरह जीटी नाम की कम्पनी चंद माह में षिवपुरी से लेकर कोलारस एवं लुकवासा में अपने पैर जमा चुकी थी लोगो के कम्पनी में निवेश करने पर पैसा जाने की जगह प्रतिदिन मिल रहे थे इसी लालच में लोग जुड़ते चले गये और चंद दिनों में करोड़ों रूपया लोगो का निवेश कराने के बाद कम्पनी ने पैसा निकालने वाला ऑप्शन बंद कर दिया जिससे हजारों युवाओं के करोड़ो रूपया कम्पनी में फसे रह गये जिसकी सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक लक्ष्मीनारायण के कोलारस एवं लुकवासा कार्यालय पर युवाओं के पैसे वापिस लेने के लिये बड़ी संख्या में युवा चक्कर लगाते हुये दिखाई दिये जल्द जिन लोगो ने एजेंट के खाते में फोन पे के द्वारा पैसे कम्पनी में निवेश किये है यदि उनकी रकम वापिस नहीं हुई तो जल्द कम्पनी के साथ - साथ संबंधित एजेंट के विरूद्ध सामूहिक रूप से पुलिस में आवेदन देकर एफआईआर की कार्यवाही किये जाने की जानकारी संबंधित लोगो ने दी है।