सर्दी का पारा काफी नीचे पहुंच गया है सर्दी का सबसे ज्यादा असर बच्चो एवं बुजुर्गो पर पडता है सर्दी के इस मौसम में सुबह 9 बजे तक घर से वाहर निकलने में काफी परेशानी होती है। बच्चो के अभिभावको ने जिले की नवान्तुक जिलाधीश श्रीमति अनुग्रह पी. से मांग करते हुये अभिभावको ने कहा कि बीते कुछ दिनो से शिपवुरी जिले में तापमान कहीं 5 डिग्री तो कहीं उससे भी कम जा पहुंचा है। ऐसे मौसम में बच्चो का तैयार होकर बसो अथवा साईकिलो से सुबह की शिप्ट में स्कूल जाने में काफी परेशानी झेलनी पड रही है। अभिभावको की मांग है कि बच्चो को सर्दी से बचाने के लिए नर्सरी से कक्षा 8 बी तक के बच्चो को राहत देते हुये कम से कम एक सप्ताह का शीत कालीन अवकाश एवं आगामी सर्दी का पारा 10 डिग्री तक पहुंचने तक प्राईमरी स्तर के स्कूलो को सुबह की जगह दोपहर की शिप्ट में लगाने का अनुरोध अभिभावको ने जिले की नवान्तुक जिलाधीश महोदय से मांग करते हुये अनुरोध किया है।
Tags
शिवपुरी