दंगल: अगस्ता तो बहाना है, गांधी परिवार पर निशाना है?

अगस्ता वेस्टलैंड केस में गिरफ्तार क्रिस्टेन मिशेल को लेकर ईडी ने जब से दिल्ली की कोर्ट में किसी मिसेज गांधी का दावा किया है, तब से राजनीति में आर-पार छिड़ा हुआ है. कोर्ट में ईडी ने कहा था कि मिशेल ने एक रेफरेंस में मिसेज गांधी की बात की.  यही नहीं इटली की महिला जिसका बेटा प्रधानमंत्री बनेगा जैसी बातें भी मिशेल से पूछताछ में सामने आई हैं. ईडी ने 29 दिसंबर को कोर्ट में ये दावा भी किया था कि  मिसेज गांधी को लेकर सवालों की चिट को मिशेल ने अपने वकील एल्जो जोसफ को चुपके सौंपा था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोल दिया है.  अमित शाह ने आरोप लगाया कि मिशेल और कांग्रेस नेतृत्व की गहरी दोस्ती रही है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म