कोलारस-कोलारस नगर के ग्राम ब्रहा्रथाना में क्षत्रीय एकता महासभा का आयोजन आज 30 दिसम्बर को किया जायेगा । क्षत्रिय महासभा के संयोजक राजेन्द्र सिंह जादौन बैडारी बालो ने प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि क्षत्रिय समाज में एकता बनाये रखने के लिए इस बैठक का आयोजन ग्राम बृह्मथाना में आज 30 दिसम्बर सोमवार को दोपहर 1 बजे रखा गया है। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगो को उपस्थित होने की अपील क्षत्रिय समाज ने की है।
Tags
कोलारस