कोलारस-कोलारस विधानसभा से विजय हुये भाजपा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का कोलारस विधानसभा के गांव गांव जाकर मतदाताओ का आभार व्यक्त करने का कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में आज वीरेन्द्रर रघुवंशी 11 बजे उत्सव वाटिका कोलारस में मनकी बात कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे इसके बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खतौरा, पीरोठ, तरावली एवं गुहांसा में मतदाताओ का आभार व्यक्त करने पहुंचेगे।
Tags
कोलारस