आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक सम्पन्न


   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 को मद्देनजर रखते हुए जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं लोकसभा निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित कर, की जाने वाली तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। 
   जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान सहित सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स आदि उपस्थित थे। बैठक में बीएलओ, बीएलए एवं सुपरवाइजरों की संशोधित सूची मतदाता सूची का शुद्धिकरण का कार्य की भी समीक्षा की गई। बैठक में विधानसभा क्षेत्रवार प्राप्त एएसडीआर सूची पर भी चर्चा की गई। बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के पश्चात मतदान केन्द्रों की जारी सूची की भी जानकारी दी गई। बैठक में विधानसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसरों, नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने अनुभवों एवं सुझावों से भी अवगत कराया। जिससे आगामी लोकसभा चुनाव बेहतर तरीके से संपादित कराए जा सके। बैठक में स्वीप प्लान की भी समीक्षा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म