गुप्ता के निवास पर शोक सम्बेदना व्यक्त करने पहुंचे कोलारस विधायक रघुवंशी



कोलारस- कोलारस के पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष स्व. राकेश गुप्ता उर्फ खैरू के पूज्य पिताजी एवं पत्रकार शशांक, हार्दिक  के दादाजी कृष्ण बल्लभ गुप्ता का विगत दिवस निधन हो गया था। शुक्रवार क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे और शोक सम्बेदनाये व्यक्त की। साथ ही उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजली दी। इस अवसर पर भाजपा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के साथ अरविंद वैश्य, डॉ.ललित प्रसाद गुप्ता, राजमल गुप्ता, महेश गुप्ता, संजू गोयल, गोपाल गुप्ता, राम सडैया ने शोक सम्बेदनाये व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म