कोलारस -मध्य -प्रदेश सरकार द्वारा हाल में किसानो का कर्जा माफ कर यह सबित कर दिया है कि कांग्रेस कहती है वह करती है इसी कर्ज माफी को धरातल पर क्रियान्वयन करने के लिऐ जय किसान ऋण माफी योजना सम्मेलन आयोजित किया जा रहॉ है । जिसमें प्रदेश के खाद्य अपूर्ती मंत्री एव शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्यमन सिंह तोमर शिकरत केेेेेेेेेरेगे ।कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उमावि प्रांगण मनीपुरा में आयोजित किया जा रहॉ है । समस्त कांग्रेसजनों एवं मोर्चा संगठन के पदाआधिकारियों एवं वारिष्ठ कांग्रेसजनों एवं निकाय के अध्यक्ष एवं पार्षद एवं किसानों भाईयो से दोपहर 1:50 बजे कार्यक्रम में शामिल होने अनुरोध किया है ।
Tags
कोलारस