कोलारस-कोलारस परगने के बदरवास तहसील निवासी रिंकेश वैश्य जिन्हे मध्य प्रदेश शासन द्वारा शनिवार को जारी सूची में ग्वालियर एडीएम बनाये जाने की खबर जैसे ही कोलारस, बदरवास क्षेत्र के लोगो को लगी सभी लोगो ने कोलारस बदरवास का गौरव बढाने बाले रिंकेश बैश्य को बधाईयां दी है। कोलारस परगने से प्रशासनिक अधिकारियो की सूची में चंद नाम ही शामिल है जिनमें कोलारस के बदरवास नगर के निवासी रिंकेश बैश्य पहले डिप्टी कलैक्टर है जिन्होने एडीएम का मुकाम बहुत कम समय में हांसिल कर कोलारस एवं बदरवास क्षेत्र का नाम प्रशासनिक अधिकारी का पद हासिल कर बढाया है। रिंकेश बैश्य को एडीएम बनाये जाने पर कोलारस बदरवास क्षेत्र के अनेक लोगो ने बधाईयां दी है बधाई देने बालो में वीरेन्द्र रघुवंशी विधायक कोलारस, महेन्द्र यादव पूर्व विधायक कोलारस, डॉ. राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष अग्रवाल समाज कोलारस, हरीश भार्गव प्रधान सम्पादक दा टूडे टाईमस इण्डिया, शील कुमार यादव सम्पादक दा टूडे टाईमस इण्डिया, घनश्याम शर्मा डायरेक्टर बीटी पब्लिक स्कूल बदरवास, नवीन परिहार पत्रकार ग्वालियर, सूरज गुप्ता पत्रकार बदरवास, किरन शर्मा अधिमान्य पत्रकार बदरवास, देवीशरण भार्गव किसान नेता बदरवास, राजकुमार भार्गव पार्षद कोलारस, बल्ली ठेकेदार कांग्रेस नेता बदरवास, धर्मेन्द्र रावत ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण कोलारस, भरत सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कोलारस, विपिन खैमरिया मण्डल अध्यक्ष भाजपा कोलारस, जगदीश जादौन पत्रकार कोलारस, शाकिर खान पत्रकार कोलारस, अशोक चौबे पत्रकार कोलारस, दीपक बत्स पत्रकार कोलारस, अनंत सिंह जाट पत्रकार कोलारस, अनलि विजरौनी बाले, रामबाबू शिवहरे सरपंच, धीरेन्द्र शिवहरे पत्रकार कोलारस सहित कोलारस बदरवास क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिको ने रिंकेश बैश्य को एडीएम बन कर क्षेत्र का मान बढाने पर बधाईयां दी है।
Tags
कोलारस