कोलारस-नवरात्री के बाद जिस गति से गर्मी का प्रकोप बडता था वह इस बार रंग पंचमी की समाप्ति के साथ ही बड गया है। यानि करीब 15 दिन पूर्व ही गर्मी का प्रकोप पडना प्रारंभ हो गया है। इसबार मार्च माह में ही तेज गति से गर्मी पडने के कारण फसल जल्दी पकना तथा फसल काटने के लिए जाने बाले मजदूरो में बीमारी बडना एका एक प्रारंभ हो गई है जिसके चलते स्वास्थ्य केन्द्रो पर मरीजो की लाईन लगना प्रारंभ हो गया है। सोमवार से अप्रैल माह प्रारंभ होने बाला है यानि एक अप्रैल से लेकर 30 जून तक आगामी 90 दिन लोगो को सावधानी के साथ गुजारने होगे वरना अस्पताल पहुंचने में ज्यादा समय नही लगेगा। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक पडने वाली तेज धूप में निकले बाली किरणे एक आम आदमी के लिए खतरनाक है। जिससे आम लोगो में लू लगने के अलावा पेट दर्द, उल्टी दस्त एवं पानी की कमी के चलते अन्य बीमारियां आम लोगो को बुरी तरह से घेर लेती है। पंखे से लेकर एसी में रहने बाले लोगो के लिए आगामी 90 दिन कठनाई भरे बीतने बाले है। किसान एवं मजदूर का शरीर तेज धूप सहन मजबूरी में कर लेता है किन्तु ऑफिसो से लेकर दुकानो में बैठने बाले आम लोगो के लिए 40 डिग्री से अधिक तापमान के साथ निकलने बाली किरणे बीमारी साध मे ंलेकर आती है। अत: एक अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर यानि कि बर्षा ऋतु के समाप्ति तक तेज धूप से निकलने बाली किरणे एवं बारिश के दौरान दूषित पानी तथा उससे पैदा होने बाली सब्जी फल फू्रट बीमारी साथ में लेकर आते है अत: 90 दिन गर्मी के उसके बाद अगले 90 दिन वारिश के कुल 6 माह का समय आम लोगो को बीमारी से बचाव के लिए धूप से बचने एवं शुद्घ पानी पीकर ही लोग अपने आप को स्वस्थ रख सकते है।
Tags
कोलारस
