पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी ने थामा कांग्रेस का दामन


शिवपुरी- लोकसभा चुनाव से पहले गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को कांग्रेस ने झटका दिया है। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता भैया साहब लोधी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में बम्बई कोठी पर भैया साहब लोधी ने अपने पुत्र दिनेश लोधी के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली। इस दौरान भैया साहब लोधी ने कहा कि वह भाजपा में घुटन महसूस कर रहे थे और अपने पुराने परिवार में वापस लौट आए हैं। गौरतलब है कि भैया साहब लोधी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मोतीलाल सरकार के समय सिंचाई मंत्री रहे हैं और वर्ष 1998 उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। भैया साहब लोधी की कांग्रेस में वापसी पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका सिंधिया परिवार से पुराना नाता है और इस परिवार में वह वापस आ गए हैं l उनकी कांग्रेस में वापसी को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म