एमसीएमसी कमेटी पूरी गंभीरता एवं बारीकी के साथ समाचार पत्रों, चैनलों एवं सोशल मीडिया पर निगरानी रखें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि जिला स्तरीय मीडिया मोनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन समिति (एमसीएमसी) की अहम् भूमिका है। समिति के भी सदस्य पूरी गंभीरता एवं बारीकी के साथ समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर निगरानी रखें। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने उक्त आशय के निर्देश आज आयोजित जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक में दिए। जिला पंचायत कार्यालय पोहरी रोड़ शिवपुरी के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालौदिया, मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रो.ए.पी.गुप्ता, प्रो.खण्डेलवाल, एमसीएमसी समिति के नोडल अधिकारी एवं उपसंचालक जनसंपर्क श्री अनूप सिंह भारतीय सहित समिति में मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन हेतु नियुक्त किए गए अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
    श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि एमसीएमसी कमेटी की निर्वाचन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका है। समिति का प्रत्येक सदस्य पूरी गंभीरता एवं सजगता के साथ समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया में प्रकाशित होने वाले खबरों, विज्ञापनों, चित्रों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने समाचार चैनलों की निगरानी रखने वाले दलों को निर्देश दिए कि एक दिन में प्रत्येक चैनल को तीन बार मॉनिटरिंग करें। 
    कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया के तहत ट्वीटर, फेसबुक सहित विभिन्न समाचार पत्रों की बेवसाइटों और न्यूज पोर्टल पर चुनाव संबंधी विज्ञापन, वीडियों आदि का सोशल मीडिया एक्सपर्ट निगरानी रखें और समिति को अवगत कराए। सोशल मीडिया एक्सपर्ट महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के व्हाट्सअप एवं फेसबुक ग्रुपों के संपर्क में रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न राजनैतिक दलों एवं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के मीडिया सैल प्रभारियों को विज्ञापनों के प्रमाणीकरण कराए जाने के संबंध में जानकारी दी जाए।
    अपर कलेक्टर ने श्री आर.एस.बालौदिया ने कहा कि एमसीएमसी समिति की जवाबदारी नाम निर्देशन प्राप्ति के दिन से और अधिक बढ़ जाएगी। इसके लिए समिति को और अधिक सतर्कता एवं सावधानी से कार्य करने की आवश्यकता है। 
    मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रोफेसर ए.पी.गुप्ता ने जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति के कार्यों एवं पेडन्यूज विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। 
    बैठक के शुरू में उपसंचालक जनसंपर्क एवं समिति के नोडल अधिकारी श्री अनूप सिंह भारतीय ने बताया कि जिला जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी 14 नम्बर कोठी में लोकसभा निर्वाचन हेतु मीडिया सेंटर का गठन किया गया है। जो 24ग्7 घण्टे कार्य कर रहा है। मीडिया सेंटर में ही एमसीएमसी समिति के सदस्यगण समाचार पत्रों, चैनलों, आकशवाणी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन, पेडन्यूज की निगरानी रख रहे है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा एक प्रकरण में एलईडी के प्रदर्शन का प्रमाणीकरण दिया गया है। अभीतक कोई भी पेडन्यूज का प्रकरण समिति के समक्ष नहीं आया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म