विदेश जाना चाहते हैं रॉबर्ट वाड्रा, कोर्ट में अर्जी देकर मांगी अनुमति, सुनवाई 24 मई को

रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली की एक अदालत ने सशर्त जमानत दे रखी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सीबीआई कोर्ट में विदेश जाने की अनुमति मांगी है. वाड्रा के वकील ने कहा कि उन्हें विदेश जाने की अनुमति देने के साथ इसकी गोपनीयता बनाए रखने का भी आदेश दिया जाए, क्योंकि यह उनकी सुरक्षा का मामला है. इस मामले की सुनवाई 24 मई को होगी.
कोर्ट मे रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार से अनुरोध किया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनकी (वाड्रा) यात्रा की डीटेल किसी से साझा नहीं की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से 24 मई को मामले की सुनवाई करने का भी अनुरोध किया.
दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली की एक अदालत ने सशर्त जमानत दे रखी है. इस शर्त में उनके विदेश यात्रा पर रोक शामिल है. इसके लिए उनके पासपोर्ट को कोर्ट ने जमा करा लिया था. पिछले महीनों में मनी लॉन्ड्रिंग केस में वाड्रा से ईडी ने कई बार पूछताछ की है.
Robert Vadra moves an application in Rouse Avenue court, seeking permission to travel abroad. Matter to be taken up on May 24. (file pic)
214 people are talking about this
क्या है मनी लॉन्ड्रिंग केस

रॉबर्ट वाड्रा पर ब्रिटेन में लंदन के ब्रिंस्टन स्क्वायर में नौ संपत्तियां हासिल करने के आरोप हैं. कथित तौर पर उन्होंने यह ये संपत्तियां मनी लॉन्डरिंग के जरिये भगौड़े हथियार कारोबारी संजय भंडारी से हसिल की हैं. इसी सिलसिले में ईडी उनके खिलाफ जांच कर रहा है और उनसे कई बार पूछताछ भी कर चुका है. इसके अलावा वे राजस्थान के बीकानेर और हरियाणा के गुड़गांव व फरीदाबाद में भी कुछ संपत्तियों की खरीद-फरोख्त को लेकर संदेह के घेरे में हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म