कोलारस मे सिकुडती सड़के बढ़ता अतिक्रमण राहगीर होते परेशान



 कोलारस -प्रशासन की अनदेखी के कारण कोलारस के बाजारों में लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है बेतरतीब खड़े किए जाने वाले वाहनों का दुकान के आगे सजी वस्तुएं आए दिन जाम की स्थिति औरविवाद का सबब बनती जा रही हैं और कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी अधिकारियों द्वारा ना तो कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है और ना ही आज तक कार्रवाई की गई कोलारस में जगतपुर जहां पर शासकीय कार्यालय मौजूद हैं यहां पर कोर्ट के सामने ही बाहन दोनों और खड़े किए जाते हैं और यहां पर जो दुकानें मोजूद हैं दुकानदारों द्वारा अपने प्रचार बोर्ड लगा दिए गए हैं और उनको सड़क के पास में ही रख दिया जाता है जिसके चलते सड़क पर से निकलनेवालेलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां पर रेस्ट हाउस के बाहरसड़क के दोनों और हाथ ठेला वालों ने अवैध कब्जा कर रखा है इसी तरह यात्री प्रतीक्षालय के बाहरचाय की होटल और हाथ ठेला वालों ने कब्जा कर रखा है जिसके चलते आसपास के क्षेत्र से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पता ही नहीं चलता कि यहां पर यात्री प्रतीक्षालय भी मौजूद है जो लाखों की लागत से सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा बनवाया गया है कोलारस नगर में जगह-जगह कार्रवाई ना होने के चलते सडकेसिकुड र्ती जा रही है और अतिक्रमण घटने की बजाय और अधिक बढ़ता जा रहा है यहां पर कोट रोड जगतपुर जेल रोड राईरोड कॉलेज रोड एपोचरोड पर सड़क के आस पास अतिक्रमण करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है बहुत जगह सडके घेर कर सड़कों पर अतिक्रमण कर हाथ ठेले खड़े रहते हैं जिससे आयेदिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है पूर्व में भी यहां दुर्घटना घटित हो चुकी है इसी तरह बस स्टैंड पर भीहाथठेलोका कब्जा बना हुआ है और ठेले कहीं भी खड़े कर लिए जाते हैं  जिससे बसेखड़ी होने में भारी परेशानी होती है तथा यात्रियों को बसों में बैठने की परेशानी होती है अन्य वाहनों सहित पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी आती है जगह जगह हाथ ठेले वाले स्थान घेरकर खड़े हो जाते हैं जिससे नगर की सड़कें सुकडती नजर आरही है और दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए थे और नोटिस देते समय वीडियोग्राफी भी कराई गई थी परंतु लोक सभा चुनाव के चलते अतिक्रमण नहीं हटा पाए थे अब शायद लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दे सकता है ऐसा प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा के दौरान पता चला है कुल मिलाकर कोलारस नगर की सड़कों पर तो अतिक्रमण हो ही चुका है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा लगा रहता है इसी तरह अतिक्रमणकारियों ने रपटागुजारी नदी सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमण कर लिया है प्रशासन द्वारा अनेक वर्षों से अतिक्रमण की मुहिम नहीं चलाई गई जिसके चलते अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं अब प्रशासन को शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए जिससे पैदल चलने वाले लोगों और वाहन चालकों को परेशान नहीं होना पड़
इनका कहना है
यह बात सही है कि कोलारस नगर में जगह-जगह स्थित दुकानदारों द्वारा सड़क के पास में ही दुकान की सामग्री रखी जा रही है औरहाथठेलो वालों द्वारा भी जगह-जगह सड़क के आस पास ही दुकाने लगाई जा रही हैं जिससे आए दिन पैदल चलने वाले लोगों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है चुनाव परिणाम आने के बाद इस समस्या की ओर ध्यान दिया जाएगा और आम लोगों की इस समस्या को हल किया  जाएगा
श्रीमती मधुलिका तोमर
 तहसीलदार कोलारस

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म