शासकीय कार्य में बाधा डालने पर आरोपियों पर एफ.आई.आर दर्ज

fir darj photo के लिए इमेज परिणाम
नायब तहसीलदार मयंक खेमरिया द्वारा 30 मई को थाना नईसराय में शासकीय कार्य में बाधा डालने तथा मारपीट करने पर 4 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है। एफ.आई.आर में दर्ज विवरण के अनुसार नायब तहसीलदार के कथन अनुसार वे 30 मई को निजी मारूती कार से नईसराय आ रहे थे, तभी अजलेश्वर के पास रोड पर एक ट्रेक्टर ट्रॉली जो रेत भर कर ले जा रहा था। मैंने ट्रेक्टर रोककर ड्रायवर से रॉयल्टी की मांग की। ड्रायवर द्वारा रॉयल्टी नही बताई गई और ड्रायवर द्वारा किसी से मोबाईल पर बात की गई। मेरे द्वारा मौके पर ट्रेक्टर ट्राली जप्ती का पंचनामा बनाया जा रहा था तभी कार से तीन लोग आए और एक व्यक्ति जिसका नाम वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी ग्रामपचलाना थाना ईसागढ़ निवासी हैं। मेरे हाथ से पंचनामा छुडाकर फाड दिया तथा बुरी बुरी गालियॉ देने लगे। चारो लोग मुझसे झगड़ा करने लगे और थप्पड  से मारपीट की। वीरेन्द्र ने रोड किनारे एक लकडी उठाकर मेरे सिर पर मार दी। मैं अपने प्राण बचाकर गाडी में बैठा तो चारों बोले कि अब हमारी रेत की ट्रेक्टर ट्रॉली पकडी तो जान से खत्म कर देगें। आरोपियों के विरूद्ध धारा 353, 186, 332, 294, 506, 34 भा.दवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।    

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म