बीटी बदरवास की लर्निंगस् को भारत के गूगल बॉय कौटिल्य पंडित ने बताया सच्ची देशभक्ति



बदरवास- नगर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास आधारित शिक्षा देने वाले सुप्रतिष्ठित ब्रेन ट्रांसफॉर्मर्स एजुकेशन अकैडमी के बीटी स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा द्वारा पिछले दिनों भारत के गूगल बॉय कौटिल्य पंडित के पिता सतीश शर्मा द्वारा हरियाणा के करनाल जिले में संचालित सनातन धर्म हरित स्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार एवं स्टॉफ ट्रैनिंग का आयोजन किया गया जिसमें ब्रेन ट्रांसफॉर्मर्स की बुक लर्निंगस् के आधार पर जीवन में सफलता प्राप्ति के सूत्रों को प्रभावी ढंग से बताया।

हरियाणा के एस डी स्कूल के संचालक सतीश शर्मा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा संचार के साथ बड़ी सोच विकसित होने की आशा व्यक्त की तथा ब्रेन ट्रांसफॉर्मर्स के मोटिवेशनल सेमिनार की भूरि-भूरि प्रशंसा कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अद्भुत प्रतिभा के धनी भारत के गूगल बॉय कौटिल्य पंडित ने ब्रेन ट्रांसफॉर्मर्स की किताब लर्निंगस् को पूरा पढ़कर उसपर अपने कमेंट में लिखा कि "आप भारत का भविष्य संवारने के काम करके देशसेवा कर रहे हैं, आप सच्चे देशभक्त हैं"

भारत के दो राज्य मध्यप्रदेश और हरियाणा के ये दो छोटे लेकिन अनौखे स्कूल हैं जो विद्यार्थियों को वंडर किड्स के रूप में तराशने का काम कर रहे हैं। दोनों संचालकों ने तय किया है कि आगामी भविष्य में दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ एक-दूसरे के विद्यालयों में जाकर ज्ञान का आदान-प्रदान करते रहेंगे। दोनों स्कूलों का यह सम्बन्ध विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

बीटी स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा ने अपनी और विद्यालय की इस उपलब्धि को अपनी मातृभूमि को समर्पित करते हुए कहा कि बदरवास का एक छोटासा शिक्षक भारत के गूगल बॉय कौटिल्य पंडित के स्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार और स्टॉफ ट्रेनिंग देने का सौभाग्य प्राप्त करता है तो मेरा विदेश में कॉरपोरेट की नौकरी छोड़ना सार्थक हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म