कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर कूदा शख्स

हाथों में तिरंगा लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचा शख्स (ANI)
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक चौंकाने वाला वाकया हुआ. दिल्ली में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा अपनी बात शुरू करते, उससे पहले ही हाथों में तिरंगा लिए एक शख्स भरी सभा में मंच के सामने आया और ऊंची आवाज में बोला, 'योगी आदित्यनाथ को अजय सिंह बिष्ट कहना भारतीय संस्कृति का अपमान है, वंदे मातरम, भारत माता की जय.' बाद में उस शख्स को कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया. यहां देखें पूरा वीडियो...
Delhi: A man interrupts the media briefing by Congress Spokesperson Pawan Khera, shouts "Yogi Adityanath ko Ajay Singh Bisht kehna Bharatiya sanskriti ka apmaan hai, Vande Mataram, Bharat mata ki jai"
1,124 people are talking about this
बीच सभा में कूदने वाले इस शख्स का नाम नचिकेता है जो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है. इस व्यक्ति ने यह भी कहा कि विदेशी लोगों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है. 

अभी हाल में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा ही एक वाकया हुआ जब एक शख्स से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर जूता फेंक दिया. घटना दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर की है जहां जीवीएल नरसिम्हा राव और भूपेंद्र यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी बीच वहां एक अनजान शख्स ने नरसिम्हा राव की तरफ जूता फेंक दिया. उसकी हरकत की वजह से अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म