मैन्टीनेंस केे चलते रहेगी 4 दिन विद्युत सप्लाई बंद

vidyut feeder photo के लिए इमेज परिणाम

कोलारस-11 जून  को 33 केव्ही पडोरा फीडर का मेंन्टीेनेस होने के कारण फीडर पर आने वाले सम्बंधित 33/11 केव्ही उपकेंद्र कार्या व खरई की विद्युत आपूर्ति सुबह 6:00 बजे से 10:30 बजे तक बंद रहेगी जिससे प्रभावित होने वाला क्षेत्र सम्पूर्ण कार्या, खरई, सेमरी, राजगढ, रिझारि आदि हैं। एवं 12 जून को देहरदा आबादी फीडर एवं बरखेड़ा खुर्द फीडर सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बंद रहेंगे जिससे प्रभाबित होने बाले गांव निम्न है बरखेड़ा खुर्द आमखेड़ा देहरदा जूर भाटी डोडयाई रिजोदा आदि है एवं 13 जून को 33 केव्ही राई फीडर का मेन्टीनेंस का कार्य होने के चलते इस फीडर पर आने बाले 33-11 केव्ही उपकेन्द्र राई एवं किलावनी से संबंधित सम्पूर्ण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 6 बजे से 10:30 बजे तक बंद रहेगी। एवं 14 जून को 33 केव्ही माडा फीडर का मेन्टीनेंस होने के कारण माडा एवं रन्नौद 33-11 केव्ही फीडर मेन्टीनेंस के चलते अकाझिरी से संबंधित सम्पूर्ण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 6 बजे से 10:30 बजे तक बंद रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म