कोलारस। कोलारस कस्बे के जेल कॉलोनी में एक महिला ने अपने ही पडौस में रहने बाले एक युवक पर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार कोलारस के जेल कॉलोनी में निवासरत एक 30 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि बीते रोज वह अपने घर में अकेली थी पति काम पर गया हुआ था। तभी पडौस में निवास करने बाला धर्मेन्द्र पुत्र सुरेश माहौर निवासी कोरी मोहल्ला आया और महिला को दबौच लिया। महिला को दबौचकर आरोपी ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया।
Tags
कोलारस