रेप के आरोपी विधायक सेंगर को थैंक्स कहने जेल पहुंचे BJP MP साक्षी महाराज

साक्षी महाराज (फाइल फोटो)
अपने बयानों के चलते उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार साक्षी महाराज बीजेपी विधायक और रेप के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात करने सीतापुर जेल पहुंचे. जब उनसे यहां आने की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रिया कहने आए थे.
न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा- कुलदीप सेंगर यहां लंबे समय से हैं, मैं यहां उनसे मिलने आया था, चुनाव के बाद उनका शुक्रिया अदा करने आया था.
View image on TwitterView image on Twitter
Sitapur: BJP MP from Unnao, Sakshi Maharaj visited rape case accused BJP MLA Kuldeep Singh Sengar at Sitapur Jail, today. Sakshi Maharaj says, "He has been lodged here for a long time, I came to meet him, to thank him after the elections."
377 people are talking about this
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी कुलदीप सेंगर का बचाव किया था और पीड़िता पर विवादित टिप्पणी की थी. सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि तीन बच्चों की मां से कौन रेप करेगा? इस बयान के बाद महिला आयोग ने सुरेंद्र सिंह को नोटिस भेजा था.
विधायक पर गैंगरेप-हत्या का आरोप
बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर आरोप है कि 4 जून 2017 को विधायक ने अपने साथियों के साथ एक महिला का गैंगरेप किया था. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि जब उनसे रेप का विरोध किया तो सेंगर ने उसके परिवार वालों को मारने की धमकी दी थी. पीड़िता जब शिकायत करने स्थानीय थाने गई तो पुलिस ने शुरुआत में उसकी शिकायत नहीं लिखी. इसके बाद जब मामला खबरों में आया तो पीड़िता की शिकायत लिखी गई और जांच आगे बढ़ी.
इसके अलावा विधायक पर पीड़िता के पिता की हत्या का भी आरोप है. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि जब उसके पिता दिल्ली से गांव आए तो विधायक के लोगों ने उन्हें बहुत मारा था. पीटने के बाद उन्हें घर के बाहर फेंक दिया गया था. इसके बाद उन्हें जेल में बंद कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म