पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को पकड़ा

शिवपुरी -जिले के पिछोर मैं शिवपुरी  पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह  एवं पिछोर एसडीओपी रत्नेश सिंह तोमर एवं  थाना प्रभारी अजय भार्गव पिछोर के निर्देशन में  तीन टीमों का गठन किया गया जिसके द्वारा  चौधरी पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से  315  बोर का कट्टा  दो जिंदा कारतूस  मिले  एवं लोहे के धारदार हथियार भी मिले  आरोपी गणों से 5 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म