राहत इंदौरी ने बिजली कटौती पर उठाए सवाल, तो लोगों ने सुनाए उनके ही शेर

राहत इंदौरी को लोगों ने सुनाए उनके ही शेर!
‘प्रदेश में बहुत अंधकार है क्या,
पता तो करो कांग्रेस सरकार है क्या’
इस शेर की लय तो कुछ जानी पहचानी है लेकिन शब्दों के मायने बदल गए हैं. मशहूर शायर राहत इंदौरी ने जब मध्य प्रदेश में लगातार बिजली जाने की शिकायत ट्विटर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से की. तो चाहने वालों ने ट्वीट के नीचे ही राहत इंदौरी के पुराने शेरों को बिजली की तारों से फिट कर दिया और उन्हें ही भेज दिया.
दरअसल, 2 जून को शाम सात बजे राहत इंदौरी ने ट्वीट कर लगातार बिजली जाने की शिकायत की थी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि आजकल बिजली जाना आम हो गया है, आज भी पिछले तीन घंटों से बिजली नहीं है. राहत ने लिखा था कि गर्मी है, रमज़ान भी हैं फिर भी इंदौर का बिजली विभाग फोन नहीं उठा रहा है.
मशहूर शायर ने अपने ट्वीट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ऊर्जा मंत्री को भी टैग किया था. इसी के बाद से ही लोगों ने उन्हें उनके ही शेर चिपकाने शुरू कर दिए. ऐसे ही कुछ शेर यहां पर पढ़ें...
आपको बता दें कि इससे पहले भी राहत इंदौरी कई बार राजनीतिक मुद्दों को लेकर ट्वीट करते रहे हैं जो ट्विटर पर चर्चा का विषय बने थे. बीते दिनों जब मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे तब उनका एक ट्वीट ‘मज़ा तो यार दिसंबर के बाद आएगा’. काफी वायरल हुआ था.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म