नव निर्वाचित सांसद केपी यादव की पहली बैठक में पानी का मुद्दा छाया रहा

mp kp yadav photo के लिए इमेज परिणाम

शिवपुरी गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से नव निर्वाचित सांसद केपी यादव ने मंगलवार को शिवपुरी में जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक ली। पहली ही बैठक में भाजपा सांसद केपी यादव योजनाओं के जल्द से जल्द क्रियान्वयन को लेकर सख्त दिखे। सांसद केपी यादव ने अधिकारियों से कहा कि वह टीम वर्क में विश्वास रखते हैं। टीम वर्क में मुझे आपका सहयोग चाहिए और मैं भी जनता के काम के लिए दिन हो या रात तैयार हूं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता के काम के लिए आप भी समर्पित हों और जो योजनाएं लंबित हैं या अधूरी पड़ी हैं उनको पूरा करने के लिए मेहनत करें। बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी अवकाश पर होने के कारण नहीं आईं। उनकी जगह पर प्रभारी कलेक्टर के रूप में जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी बैठक में नहीं आए।
 
पीएचई की लापरवाही पर नाराज हुए कोलारस विधायक

बैठक के दौरान कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिकायत करते हुए बताया कि जिले में खराब हैंडपंपों को सुधारने के काम में पीएचई का अमला लापरवाही दिखा रहा है। कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि उनके विधानसभा में कई हैंडपंप खराब पड़े हैं। शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पीएचई अमले को लेकर उन्होंने विधानसभा में प्रश्न लगाया है। उन्होंने आरोप लगाए कि पीएचई का अमला पानी की समस्या को लेकर संवेदनशील नहीं है। इस दौरान सांसद केपी यादव ने कहा कि पीएचई के अधिकारी इस पर गौर करें और बताए कि किस-किस विधानसभा क्षेत्र में हैंडपंप खराब होने की शिकायत आई और वहां पर कब इसे सुधारा गया। 

सिंध जलावर्धन योजना पर बोले- इस प्रोजेक्ट को समझूंगा

बैठक में सांसद केपी यादव ने जिले में संचालित केंद्र व राज्य की विकास परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान केपी यादव ने शिवपुरी शहर की सिंध जलावर्धन योजना को लेकर भी नपा अधिकारियों से इसकी जानकारी ली। बाद में पत्रकारों से चर्चा में केपी यादव ने कहा कि वह इस पूरी परियोजना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और योजना का पूरा खाका समझेंगे। इस योजना के जल्द से जल्द क्रियान्वयन को लेकर क्या-क्या किया जा सकता है इस पर विचार करेंगे। बजट की कमी होगी तो इसके लिए भी प्रयास करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म