11 के.व्ही.इमामबाड़ा एवं बसस्टेण्ड फीडर पर प्रातः 07 बजे से प्रातः 10 बजे तक, बीलारा आबादी फीडर, 33 के.व्ही.सुभाषपुरा फीडर तथा बाणगंगा सबस्टेशन के मेनटिनेंस फीडर पर प्रातः 06 बजे से प्रातः 11 बजे तक 08 जून 2019 को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त फीडरों के बंद रहने से श्रीराम कॉलोनी, पोहरी चौराहा, गायत्री कालोनी, हनुमान कालोनी, सिटी सेंटर, एमपी कोठी के पीछे, मोहल्ला, बड़ा बाजार, महल सराय, हरिजन बस्ती, शीतौले की कोठी, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, भावखेड़ी, बीलारा, तिघरी, खोईया, करमाज, लोहादेवी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र सुभाषपुरा, धौलागढ़ एवं सतनबाड़ा उपकेन्द्र से निकले 11 के.व्ही. सकलपुर आबादी तथा 11 के.व्ही.पतारा से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा बाणगंगा सबस्टेशन मेनटिनेंस फीडर से निकलने वाले सभी 11 के.व्ही. फीडर प्रभावित रहेंगे।
उक्त फीडरों के बंद रहने से श्रीराम कॉलोनी, पोहरी चौराहा, गायत्री कालोनी, हनुमान कालोनी, सिटी सेंटर, एमपी कोठी के पीछे, मोहल्ला, बड़ा बाजार, महल सराय, हरिजन बस्ती, शीतौले की कोठी, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, भावखेड़ी, बीलारा, तिघरी, खोईया, करमाज, लोहादेवी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र सुभाषपुरा, धौलागढ़ एवं सतनबाड़ा उपकेन्द्र से निकले 11 के.व्ही. सकलपुर आबादी तथा 11 के.व्ही.पतारा से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा बाणगंगा सबस्टेशन मेनटिनेंस फीडर से निकलने वाले सभी 11 के.व्ही. फीडर प्रभावित रहेंगे।