पंचायतो में परिजनो को दिया जा रहा है लाभ

पंचायतो में नही रूक रहा भ्रष्टïाचार

दीपक बत्स कोलारस-हमने सोचा था कि प्रदेश में सरकार बदल जायेगी तो कुछ हद तक भ्रष्टïाचार पर लगाम लग जायेगी परन्तु कांग्रेस शासन में भी भ्रष्टïाचार मनमानी जोरो पर चल रही है। जनपद पंचायत बदरवास के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत सुमेला, कुसुअन में जमकर भ्रष्टïाचार किया जा रहा है पंचायत में लाखो रूपये की लागत से मनाई गई सीसी रोड में गोलमल सरपंच सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया गया है। सीमेंट, कंकरीट सडक बनाने का काम किया गया था सडक बनाने में घटिया निर्माण का आरोप ग्रामीण जनो ने लगाया है। सडक बनाने के लिए जहां सरकार ने लाखो रूपये दिये जबकि ग्राम पंचायत सुमैला में महिला सरपंच है परन्तु सरपंची इनक पती के द्वारा की जा रही है और सरपंच पति द्वारा गुणवत्ताविहीन सडको का निर्माण पंचायत में कराया गया है ग्रामीण जनो की माने तो सडक की ऊपरी चार इंची गिटटी बिना बाइवरेटर मशीन से दवाई गई है। जिसक ेचलते सडक उखडने लगी है नियमानुसार गिटटी के ठीक तरह से दबने के बाद दस दिन के बाद इस पर चार इंची सीमेंट कंकरीट किया जाना चाहिये था। ताकि सडक मजबूत बने लेकिन सरपंच पति द्वारा सभी नियमो को एक तरफ रख कर सडक का निर्माण किया गया है जनपद में पदस्थ जुम्मेदार अधिकारी निर्माण कार्य देखने तक नही आते है सरपंच पति सचिव और रोजगार सहायक की मिली भगत से ग्राम पंचायत सुमैला में जमकर मनमानी भ्रष्टïाचार का खेल बडे पैमाने पर खेला जा रहा है पंचायत में जो भी निर्माण कार्य आते है वह उन निर्माण कार्यो को आंख बंद करकर करा लेते है। इस बात की जानकारी जनपद के जिम्मेदार अधिकारी उपयंत्री को होने के बाद भी इन भ्रष्टïाचारियो पर कार्यवाही नही करते मनरेगा में इतना भ्रष्टïाचार हुआ है किसी से छिपा नही है और अपने परिवार जनो के खातो में मजदूर दर्शा कर राशि डाली जा रही है। कार्यवाही इस लिए नही की जाती कि ऊपर से लेकर नीचे तक सभी का कमीशन बंधा हुआ है। पंच परमेश्वर योजना के तहत बनाई गई सडको में जमकर भ्रष्टïाचार किया जार रहा है।


 कुसुअन में सरपंच सचिव, रोजगार सहायक द्वारा की जा रही है धांधली 
बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत कुसुअन में तैनात सचिव ग्राम में निवास नही करता यह वहीं सचिव है जो पहले ग्राम पंचायत बारौद में तैनात था तब के कार्यकाल पर नजर दौडाई जाये तो इतने बडे पैमाने पर भ्रष्टïाचार इनके द्वारा किया गया है यदि गिनती की जाये तो गिनती पूरी नही हो पायेगी सचिव कोलारस में निवास करता है जिसके चलते ग्राम के लोग आवश्यक कार्य आ जाने के चलते परेशान होते है। ग्राम पंचायत कुसुअन में जमकर निर्माण कार्यो में धांधली की जा रही है। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा अपने परिचित लोगो, रिश्तेदारो को शासन की योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है और जरूरत मंद लोगो को बंचित किया जा रहा है रोजगार गारंटी योजना के तहत फर्जी लोगो को मजदूर दर्शा कर मास्टर रॉल भरे जा रहे है और शासन का रूपया हजम किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कुसुअन में भी बडे पैमाने पर निर्माण कार्यो से लेकर शासन की योजनाओ में घपला किया जा रहा है सरकार के स्पष्टï आदेश है कि कर्मचारी जहां भी पदस्थ है वहां निवास जरूर करे परन्तु सचिव महोदय कोलारस में अपने निजी मकान में निवासरत है और ग्रामीण लोगो को आवश्यक कार्य के चलते अनेक बार कोलारस आना पडता है। इसके बाबजूद भी वह नही मिलते जिससे ग्रामीण लोग परेशान होकर बापिस लोट आते है। महिने में एक बार ही ग्राम में सचिव पहुंचता है ग्राम सभा की बैठके तक कागजो में की जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म