शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शिवपुरी में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों से संबंधित उनके द्वारा भेजे गए पत्रों पर की गई कार्यवाही की विभागवार जानकारी ली।
श्रीमती सिंधिया ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की विभिन्न समस्याओं एवं विकास कार्यों से संबंधित जो पत्र विभागों को भेजे जाते है, उन पत्रों का अधिकारी परीक्षण कर की गई कार्यवाही से संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराए। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
श्रीमती सिंधिया ने बैठक में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, कृषि, जलावर्धन योजना, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास आदि विभागों को भेजे गए पत्रों की समीक्षा कर पत्रों पर की गई कार्यवाही की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे विभाग जिनकी समीक्षा आज बैठक में नहीं हुई है, उन विभागों की समीक्षा आगामी बैठक में की जाएगी।
विधायक श्रीमती सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न ग्रामों में सुदुर सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों के लिए विशेष अनुमति प्राप्त करने के लिए शासन को पत्र लिखने के ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान टोंगरा में हाईस्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।
श्रीमती सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी नगर के लिए उनके प्रयासों से 60 करोड़ की लागत की 30 सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। लेकिन सिंध जलावर्धन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग की खोदी गई सड़को को संबंधित एजेंसी द्वारा मरम्मत न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त सड़कों को मरम्मत कर 30 जून तक पुनः स्थिति में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कें खोदते वक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा निगरानी न रखने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नगर के ऐसे क्षेत्र जहां वितरण लाईन डल चुकी है, उन क्षेत्रों में नगर पालिका एवं निजी कंपनी द्वारा आपसी समन्वय बनाकर नल कनेक्शन देने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत वितरण लाईन हेतु जो सड़के खोदी गई है, उन्हें इस योजना में निर्माण कर सड़कों को पुनः स्थिति में लाने का भी प्रावधान रखा जाए।
श्रीमती सिंधिया ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की विभिन्न समस्याओं एवं विकास कार्यों से संबंधित जो पत्र विभागों को भेजे जाते है, उन पत्रों का अधिकारी परीक्षण कर की गई कार्यवाही से संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराए। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
श्रीमती सिंधिया ने बैठक में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, कृषि, जलावर्धन योजना, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास आदि विभागों को भेजे गए पत्रों की समीक्षा कर पत्रों पर की गई कार्यवाही की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे विभाग जिनकी समीक्षा आज बैठक में नहीं हुई है, उन विभागों की समीक्षा आगामी बैठक में की जाएगी।
विधायक श्रीमती सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न ग्रामों में सुदुर सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों के लिए विशेष अनुमति प्राप्त करने के लिए शासन को पत्र लिखने के ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान टोंगरा में हाईस्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।
श्रीमती सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी नगर के लिए उनके प्रयासों से 60 करोड़ की लागत की 30 सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। लेकिन सिंध जलावर्धन योजना के तहत पाईप लाईन बिछाए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग की खोदी गई सड़को को संबंधित एजेंसी द्वारा मरम्मत न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त सड़कों को मरम्मत कर 30 जून तक पुनः स्थिति में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कें खोदते वक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा निगरानी न रखने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नगर के ऐसे क्षेत्र जहां वितरण लाईन डल चुकी है, उन क्षेत्रों में नगर पालिका एवं निजी कंपनी द्वारा आपसी समन्वय बनाकर नल कनेक्शन देने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत वितरण लाईन हेतु जो सड़के खोदी गई है, उन्हें इस योजना में निर्माण कर सड़कों को पुनः स्थिति में लाने का भी प्रावधान रखा जाए।
पोलीथिन के दुष्परिणामों को देखते हुए प्रतिबंध लगाने के दिए निर्देश
श्रीमती सिंधिया ने बैठक में नगर पालिका शिवपुरी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलीथिन के उपयोग के दुष्परिणामो को देखते हुए पोलीथिन पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके लिए लोगों को पोलीथिन के स्थान पर कागज एवं जूट अथवा कपड़े के बने थैलों का उपयोग करने हेतु लोगों को प्रेरित कर पोलीथिन के दुष्परिणामों से भी अवगत कराए। उन्होनें पशु चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग में लंबित दो अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में भी कार्यवाही करने के संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, गौशालाओं पर भी चर्चा की गई।
Tags
शिवपुरी