कोलारस में संचालित कोचिंग सेंटरों पर क्यों नहीं की जा रही जांच पडताल

किराए की दुकानों और मकानों में चलाई जा रही है कोचिंग 
-प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के नाम पर अन्य शहरों की तर्ज पर खोलें गए कोचिंग सेंटर कोलारस मे
 दीपक बत्स  कोलारस-  कोलारस बीते रोज गुजरात के सूरत में संचालित एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद शिवपुरी जिले में भी कोचिंग सेंटरों पर जांच-पड़ताल कार्रवाई की जा रही है परंतु कोलारस नगर में अभी तक नातों प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोचिंग पर जाकर जांच पडतालतक नहीं की गई कोलारस में संचालित कोचिंग सेंटरों पर  विद्यार्थियों को बैठने की उचित व्यवस्था है और ना ही पार्किंग की व्यवस्था जिसके चलते विद्यार्थी परेशानियां उठा रहे हैं यहां पर किराए की दुकानोकमऱोमे कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं यहां पर नियमों के विरुद्ध कोचिंग सेंटर अनेकदिनों से संचालित हो रहे हैं 


बिना रजिस्ट्रेशन बिना अनुमति के संचालित होते कोचिंग सेंटर 
कोलारस में स्टेशन रोड  कालेजरोड गायत्री कॉलोनी  एप्रोच रोड मानीपुरा जगतपुर लाइन सदर बाजार सहित अनेक स्थानों पर आधा सैकड़ा ऐसी कोचिंग संचालित है जहां छात्र संख्या अधिक है इन कोचिंग सेंटर पर ना तो छात्रों के बेठनेकी पर्याप्त जगह है और ना ही अन्य व्यवस्थाएं सुरक्षा उपकरण तो कोलारस की किसी भी कोचिंग पर शायद ही दिखाई दे आग बुझाने के सुरक्षा उपकरण भी नहीं लगाए गए हैं नियम अनुसार कोचिंग का रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए लेकिन यहां बिना रजिस्ट्रेशन के ही कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं इतना सब होने के बावजूद भी प्रशासन इस ओर से आंखें बंद किए हुए हैं सूरत में विगत दिवस हुए गंभीर हादसे के बाद भी प्रशासन ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है कोलारसमें संचालित कोचिंग सेंटरकी जांच हेतु अभी तक ऐसा कोई दल नहीं बनाए जो जहां वहां जाकर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं देख सके कोलारस में जगह-जगह कुकुरमुतो की तरह खुली कोचिंग सेंटरकेबाहरपार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है कोचिंग के बाहर ही छात्रों के दो पहिया वाहन एवं साइकिल खड़ी रहती हैं जिससे कई बार तो आमजन का निकलना उन रास्तों पर मुश्किल हो जाता है इसके अलावा अधिकांश कोचिंग सेंटर तो किराए के मकानों में गलियों में चल रहे हैं जो की पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है प्रशासन को कोलारस की कोचिंग संस्थानों पर जाकर जांच पड़ताल करना चाहिए 

नौकरियों की तैयारी के लिए भी संचालित हैं कोचिंग सेंटर 
कोलारस नगर में अवैध कोचिंग सेंटर ओं की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होती हुई दिखाई दे रही है यहां पर शिवपुरी सहित  अन्य स्थानों से आकर नवयुवक नौकरी की तैयारी के नाम पर कोचिंग संचालित कर रहे हैं अधिकांश कोचिंग सेंटरों के नाम तक बड़े बड़े शहरों के नाम पर रखे गए हैं जो कि नियमों के विरुद्ध है अधिकांश कोचिंग सेंटरों पर लड़के लड़कियों को एक साथ ही बैठाया जा रहा है यहां पर नौकरी की तैयारी कराने के नाम पर अनेक कोचिंग सेंटर संचालित हैं कोचिंग संचालकों द्वारा रंग-बिरंगे बैनर छपवा कर विद्यार्थियों को अपनी कोचिंग में बुलाया जाता है और मन माने रुपए कोचिंग संचालक वसूल रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म