सेजवारा गांव की महिला कि सांप के काटने से मौत

sarp me  mahila ko kata photo के लिए इमेज परिणाम
कोलारस - तेंदुआ थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेजवारा मैं रहने वाली महिला कैलाशी पत्नी हटे सिह उम45 साल सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई तेनुआ थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कैलाशी बीतेरोज की रात 11:00 बजे पानी पीने के लिए उठी उसी समय उसे सांप ने काट लिया जब महिला को परिजन सुबह अस्पताल लेकर गए तो उसकी अस्पताल में मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म