संस्कार शिविर में बच्चों ने किया योगा,गीता का स्वाध्याय,खेलो के माध्यम से सीखे जीवन मे सफलता के मंत्र
शिवपुरी-देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे को साकार करने के उद्देश्य के लिए राठौर युवा जागृति मंच ने शिवपुरी के श्री परमहंस आश्रम विनेगा पर 6 से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं का दो दिवसीय संस्कार शिविर आयोजित कियाजिसमे उनके स्वास्थ्य,स्वाध्याय, स्वावलंबी जीवन जीने के मूल मंत्र देने का प्रयास किया जिसमें सुबह बच्चों को योगा के बारे में जानकारी देकर अभ्यास कराया गया एवं योगा शरीर मन व स्वास्थ्य के लिए क्यों आवश्यक है यह जानकारी बच्चों को योग अध्यापक उमेश जी द्वारा प्रदान की गई इसके उपरांत सुबह एवं शाम को स्वाध्याय स्वावलंबी जीवन के मंत्र बच्चों को को श्री परमहंस आश्रम के गुरु जी द्वारा प्रदान किए गए एवं गीता स्वाध्याय के बारे में भी बताया गया बाहरवीं के बाद कैरियर एवं कंपटीशन की तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए कैरियर काउंसलर सनी सर ने बताया कि हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर अध्ययन मन की एकाग्रता के साथ सार्थक प्रयास हमें सफल बनाता है इसके उपरांत अगले सत्र में भारत की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए श्री देवेंद्र शर्मा जी ने बताया कि भारत ही नही सभी देशों को वेदों का ज्ञान देने वाला देश है हमारे ग्रंथ वेद उपनिषद मैं दिए इस श्लोक में हर वाक्य प्रकृति और विश्व के कल्याण का मूल मंत्र छिपा हुआ है यह श्लोक हमें जीवन में आत्मसात करते हैं तो हम अपना व देश का विकास कर सकते हैं व्यक्तित्व विकास पर ग्रुप स्टडी के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती अरोरा ने कहा कि हम जब कोई भी कार्य टीम भावना से सब के सहयोग के साथ करते हैं तो हमें निश्चित सफलता मिलती है उन्होंने बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए कई तरह के खेलों के माध्यम से व्यक्तित्व को निखारने की कला प्रदान की इसके साथ ही सहायक प्राध्यापक दिग्विजय सिंह सिकरवार ने भारत देश और उनके व्यक्तित्व पर बताया कि देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे भारत देश में अनेको ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने अपना सारा जीवन भारत माता के समर्पण व बलिदान कर दिया है हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को आत्मसात कर भारत के लिए अपना योगदान प्रदान करना चाहिए यह संस्कार शिविर का समापन 16 जून को शाम को किया जाएगा ।इस शिविर में राठौर युवा जागृति मंच के सदस्यगण पूरे समय साथ रहकर बच्चो के लिए हयोग प्रदान कर रहे है।
Tags
शिवपुरी