ेकोलारस- गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के नवनियुक्त लोकप्रिय सांसद के पी यादव बीते रोज बुधवार की रात 8 बजे कोलारस नगर में उत्सव वाटिका में पहुंचे सबसे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और एक-एक कार्यकर्ता से मिले इसके बाद एक धन्यवाद सभा को संबोधित किया सभा के बाद कोलारस भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन खेमारिया के निवास पर पहुंचे इस अवसर पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी मौजूद थेजहां पर भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा उनका तिलक लगाकर शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया स्वागत के समय भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन खेमारिया नीरज खेमारिया सुरेश जैन परमाल रघुवंशी कुलदीप धाकड़ आकाश खेमारिया अरुण शर्मा सतीश भार्गव छोटू चौबे संतोष खेमारिया दीपक लोधी हरवीर धाकड़ सहित समस्त भाजपा नेता स्वागत के समय मौजूद थे सभी में अपने नए सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया
Tags
कोलारस
