पंचायत का तुगलकी फरमान, रेप पीड़िता की शुद्धता के लिए करवाओ गांव भोज

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक पंचायत के तुगलकी फरमान से एक परिवार की मुश्किलें बढ़ गई। इस परिवार की 17 साल की एक बच्ची के साथ दलित युवक ने रेप किया था।पंचायत ने अपने फैसले में कहा कि रेप करने वाला आरोपी दलित जाति का था, इसलिए बच्ची का परिवार अछूत हो गया है। बच्ची के शुद्धीकरण के लिए पीड़ित परिवार को देना होगा। परिवार पंचों का फरमान पूरा न कर सका। इस पर उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया।

पीड़िता के पिता के अनुसार, जब तक यह भोज नहीं दिया जाता तब तक परिवार का सामाजिक बहिष्कार जारी रहेगा। भोज में मांसाहारी भोजन भी दिया जाना जरूरी है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला जनवरी का है। लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि पंचायत ने भोज नहीं देने तक परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। इस मामले में जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म