पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को मैक्सिको ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया
भारत की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को मैक्सिको ने विदेशियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नावाजा है. मैक्सिको सरकार ने शनिवार को प्रतिभा पाटिल को विदेशियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया.
भारत में मैक्सिको की राजदूत मेल्बा परिया ने पाटिल को एमसीसीआईए भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में ‘ओर्डन मैक्सिकाना डेल अगुलिया एज्टेका (अज्टेक ईगल सम्मान) सम्मान प्रदान किया.
View image on TwitterView image on Twitter
Pune: Former President Pratibha Patil conferred with Order of the Aztec Eagle, Mexico's highest civilian honour for foreigners.
138 people are talking about this
इस अवसर पर पाटिल ने कहा कि भारत और मैक्सिको के मध्य पारस्परिक समझौते पर उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के समय हस्ताक्षर हुए थे और तब दोनों देशों ने मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया था.
राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान मैक्सिको के साथ बढ़ाई थी नजदीकियां
बता दें साल 2007 में प्रतिभा पाटिल देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं. उन्होंने 2007-12 तक अपना 5 साल का कार्यकाल सफलतापूर्लक पूरा किया. इस दौरान ही भारत और मैक्सिको के मध्य पारस्परिक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे.
इस सम्मान को पाने वाली पहली भारतीय महिला बनी प्रतिभा पाटिल

वहीं, पाटिल इस सम्मान से नवाजी जाने वाली पहली महिला बनी. इससे पहले दुनियाभर के चर्चित लोगों में से नेल्सन मंडेला, क्वीन एलीजाबेथ द्वितीय, डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन और बिल गेड्स को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म