एक ही परिवार के तीन सदस्यो के दुखद निधन पर ब्राहा्रण समाज ने किया शोक व्यक्त


shradhanjali photo के लिए इमेज परिणामअशोकनगर जिला मुख्यालय के पास स्थित बडा गांव निवासी शर्मा परिवार के तीन सदस्यो की सडक दुर्घटना में हुई दुखद मौत की खबर से अशोकनगर ही नही कोलारस एवं बदरवास में ब्राहा्रण समाज के लोगो को जैसे ही घटना की खबर मिली लोगो ने एक ही परिवार के तीन सदस्यो की दुखद मौत पर शोक सम्बेदनाये व्यक्त की। विगत करीब 5 दिन पूर्व अशोकनगर के पास स्थित बडा गांव से अपनी भाभी एवं भतीजे को अशोकनगर पेपर दिलाने जा रहे देवेन्द्र शर्मा निवासी बडे गांव की वाईक सामने से आर रहे ट्रक में बुधवार की दोपहर टकरा जाने के बाद वाईक पर सवार शर्मा परिवार के तीनो सदस्यो की घटना स्थल पर ही दुखद मौत हो गई थी। वाईक पर सवार बडा गांव निवासी देवेंद्र शर्मा उम्र 22 वर्ष उसकी भाभी रितु एवं भतीजे कुन्नू उम्र 6 वर्ष की मौत हुई है। देवेंद्र अपनी भाभी को परीक्षा दिलाने अशोकनगर जा रहा था तभी ओवर टेक कर रहे ट्रक में बाइक फंस गई इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गई। सडक हादसे का शिकार शर्मा परिवार को दुख की इस घडी में ईश्वर से शक्ति प्रदान करने तथा मृतक शरीर की आत्माओ को शान्ति प्रदान करने की अपील भगवान से ब्राहा्रण समाज के लोगो ने की है। शोक व्यक्त करने बालो में रामेश्वर भार्गव संयोजक सर्व ब्राहा्रण समाज, गोपाल गुढा वाले अध्यक्ष सर्व ब्राहा्रण समाज, घनश्याम पाठक बरिष्ठ अभिभाषक, हरीश भार्गव प्रधान सम्पादक, नरेश शर्मा सरपंच अशोकनगर , रामकुमार शर्मा जोनडियर ट्रेक्टर, राजू शर्मा किसान नेता, देवीशरण भार्गव किसान नेता, गणेश भार्गव छात्र नेता, मनोज शर्मा अशोकनगर, हरिओम व्यास अशोकनगर, मोहित व्यास अशोकनगर, मोनू भार्गव अशोकनगर, नीरज भार्गव गुना, राकेश भार्गव गुना, दीपक बत्स कोलारस, राजकुमार भार्गव कोलारस, दीपक भार्गव कोलारस, राजेश भार्गव कोलारस, ब्रजेन्द्र दुवे पिछोर सहित ब्राहा्रण समाज के अनेक लोगो ने शोक सम्बेदनाये व्यक्त की है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म