कृषि उपज मंडी में विधायक रघुवंशी ने किया बृक्षारोपण

सूरज यादव कोलारस- बरसात के मौसम में व्यक्ति को बृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए, क्योंकि हम आज जिस परिवेश में रह रहे हैं उसमें पर्यवारण धुंए एवं अन्य जहरीली गैसों से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते भविष्य में हमे सांस लेने तक स्वच्छ बायू तक मिलने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए हमें जिस पर्यवारण से लाभ मिलता हो उसे साफ स्वच्छ रखना हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त बात कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कोलारस कृषि उपज मंडी प्रांगण में बृक्षारोपण करते समय वहां उपस्थित लोगों से कही। विधायक ने कहा कि जिस तरह बिना भोजन एवं पानी के हमारे जीवन की कल्पना नही है उसी तरह सुद्ध बायू भी हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण घटक है। अगर हम पर्यावरण से शुद्ध औक्सीजन मिलना बंद हो गयी तो हमारे जीवन की कल्पना असंभव है इसलिए हमें अपने जीवन मे अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए। विधायक के साथ इस अवशर पर भाजपा नेता किशन रावत,राम सड़ैया,अजय रघुवंशी,सत्येंद्र रघुवंशी,रघुवीर कुशवाह, छोटा सेठ आदि अनेक लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म