विधायक श्री सिंह ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया शुभारंभ

    पिछोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री के.पी.सिंह कक्काजू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला एवं खण्ड स्तर पर नहीं जाना पड़े। इसके लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के अनुरूप आज से पूरे प्रदेश में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले के दूर-दराज क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव गताझलकुई में जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया गया।
    विधायक श्री के.पी.सिंह ने उक्त आशय के विचार आज खनियांधाना जनपद पंचायत के ग्राम गताझलकुई में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, वनमण्डाधिकारी श्री लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गेंदारानी यादव, उपाध्यक्ष श्री रामनारायण भार्गव सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 
 
   विधायक श्री के.पी.सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हए कहा कि सरकार द्वारा आदिवासी परिवारों को जमीन के जो पट्टे दिए गए थे, उन पट्टों पर पिछोर विधानसभा क्षेत्र में अमल नहीं हो सका। अमल में लाने हेतु विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। जबकि फर्जी एवं गलत तरीके से पट्टे लेने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि हमें यह भी देखना है कि जिस व्यक्ति की जमीन है, वह उस जमीन पर काबिज हो। ऐसे आदिवासी जो बरसों से काबिज है लेकिन उनके नाम की जमीनों पर अन्य लोगों द्वारा कब्जा किया हुआ है, ऐसे प्रकरणों में निराकरण की कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि सकारात्मक सोच एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें, सरकार आपके साथ है। ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करेंगे, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धरातल पर पात्र एवं जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करना है। तभी शिविर की साथर्कता होगी। श्री सिंह ने कहा कि शिविर में प्राप्त होने वाले ऐसे आवेदन पत्र जिनका निराकरण नहीं हो सका, उन आवेदनों के निराकरण हेतु गांव में पुनः शिविर आयोजित किया जाए। शिविर में आवेदन के निराकरण के संबंध में आवेदक को भी बताया जाए। इस प्रकार के शिविरों में योजनाओं से संबंधित पैम्पलेट, फोल्डर आदि प्रचार सामग्री वितरित की जाए। विधायक ने ग्रामीणों को समझाईस देते हुए कहा कि शिक्षा के महत्व को समझना होगा। ग्रामीण पढ़े-लिखे न होने के कारण उनके हक का अन्य लोग लाभ उठा रहे है। इसलिए अपने बच्चों के पढ़ने अवश्य भेजे। 
220 आवेदन पत्रों का हुआ निराकरण

   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि गताझलकुई में शिविर आयोजन का निर्णय क्षेत्रीय विधायक श्री के.पी.सिंह की अनुशंसा पर किया गया। उन्होंने बताया कि 23 एवं 25 जुलाई को 9 पंचायतों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना और इस दौरान 400 आवेदन पत्र विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्राप्त हुए। इसमें से 220 आवेदन पत्रों का संबंधित विभागों द्वारा निराकरण किया गया। उन्होंने बताया कि शेष आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु 10 दिवस के अंदर पुनः शिविर आयोजित किया जाएगा। 
    वन मण्डाधिकारी श्री लवित भारती ने बताया कि जिले में दो समिति के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्रहकों को 78 लाख रूपए की राशि प्रदाय की गई है। उन्होंने बताया कि जैव विविधता समितियों के माध्यम से वनवासियों द्वारा वन औषधि एवं वनउपजों का संग्रहण किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने कहा कि यह बड़ी खुशी है कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय से लगभग 120 कि.मी. दूर ग्राम गताझुलकुई में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राही एवं स्वरोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र.लोकसभा गांरटी अधिनियम के तहत 400 सेवाओं को शामिल किया गया है। इसमें 390 सेवाएं ऑनलाईन है। श्री वर्मा ने बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं की अंकसूची में नाम एवं जन्मतिथि को ठीक कराने के लिए भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि अब उन्हें संबंधित जनपद पंचायत के उत्कृष्ट विद्यालयों में भी आवेदन देना होगा। 
    कार्यक्रम के शुरू में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर श्री यू.एस.सिकरवार ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 25 एवं 26 जुलाई को घर-घर जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समस्याओं से संबंधित आवदेन प्राप्त हुए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किए स्टॉलों के माध्यम से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। 
हितग्राहियों को किया लाभांवित
    आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 5 बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदाय किए गए। इसी प्रकार विधवा, वृद्धावस्था, कल्याणी एवं निःशक्तजन योजना के हितग्राहियों को पेंशन राशि, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 06 समूहों को सक्रिय राशि और निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम के तहत 6 छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदाय की। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 4 प्रकरणों में भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका प्रदाय की है। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र पटेरिया ने किया। अंत में सभी के प्रति आभार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन आर.एस.खरोले ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म