मलेरिया रोकथाम के लिए शनिवार को अवश्य खिलाये मलेरिया रोधक दवा- डाॅ. रामकुमार गुप्ता


हार्दिक गुप्ता कोलारस - मलेरिया से रोकथाम के लिए आयुष विभाग द्वारा आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज कोलारस ब्लाक के 5 गांवों में कार्या, पिछोर, गिलगबा, गोराटीला एवं खरई मैं होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ खिलाई जाएगी यह औषधि मलेरिया से ग्रसित हाई रिस्क गांवों में एवं दो ए बी आई से अधिक वाले गांवों में खिलाई जाएगी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ गोपाल दंडोतिया एवं डॉ राम कुमार गुप्ता ब्लॉक नोडल अधिकारी कोलारस ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हित गांव के प्रत्येक घर के सदस्यों को यह दवा खिलाई जाएगी इस दवा के सेवन से मलेरिया होने की संभावना बहुत कम हो जाती है मलेरिया ऑफ नाम की यह दवा 3 सप्ताह तक प्रति सप्ताह लेना है यह एक होम्योपैथी दवा है यह मलेरिया रोग के खिलाफ शरीर में प्रतिरोधक क्षमता पैदा करती है यह कार्यक्रम पूरे जिले में जिला आयुष अधिकारी डॉ आरके पचैरी एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल अग्रवाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से चलाया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म