तेन्दुआ पुलिस की सतर्कता से पिता को मिला ढाई साल से खोया हुआ पुत्र



अशोक चैबे कोलारस-’तेंदुआ पुलिस ने ढाई साल से लापता युवक को किया परिजनों के सुपुर्द एक 24 वर्षीय युवक को पुलिस ने उसके परिजनों को खोजकर उनके सुपुर्द किया। बेटे के मिलने पर गुमशुदा के भाई ने पुलिस की सतर्कता की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। गुमशुदा राजकुमार पुत्र शिवनारायण शर्मा उम्र 24 नि शिवपालसिंह ग्राम पुरवा थाना सरेनी तहसील लालगंज जिला रायबरेली (उतर प्रदेश) का पिछले ढाई साल से अपने घर से गायब था।  दिनांक 30.07.19 की रात्रि करीब 12 बजेे थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. अरविंद चैहान को ग्राम डेहरवारा थाना तेन्दुआ के लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति के गांव मंे मिलने की सूचना दी, सूचना की तस्दीक पर थाना प्रभारी तेन्दुआ पुलिस टीम के साथ ग्राम डेहरवारा पहुॅंचे और उक्त व्यक्ति को थाने लेकर आये, उक्त व्यक्ति को बोलने में दिक्कत हो रही थी तो रात्रि में खाना खिलाकर सुला दिया। सुबह जब उससे पूछताछ की तो उसने बोला कि में लिख लेता हूं उसने अपने थाने का नाम बताया । बाद पुलिस द्वारा उसके घर पर सम्पर्क किया तो गुमशुदा के पिता ने बताया कि राजकुमार मेरा लड़का है। बाद थाना प्रभारी तेन्दुआ द्वारा तस्दीक पूर्ण होने पर गुमशदुा राजकुमार को उसके भाई महेन्द्र कुमार पुत्र शिव नारायण शर्मा उम्र 30 साल नि. रायबरेली (उतर प्रदेश) जो पूना काम करता को 2 अगस्त शुक्रवार को सुपुर्द किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म