कोलारस- कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद में 31 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने चार घरों में से लाखो रूपये नगदी एंव सोना चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे ।इस चोरी को जिला पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने गंभीरता से लेते हुए एडिशनल गजेंद्र कवंर, कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा की संयुक्त टीम ने चोरों तक पहुंचने के लिए देहरदा पर लगा टोल टैक्स सीसीटीवी कैमरे से शुरू कर दिया जो कि ग्वालियर के पनिहार टोल टैक्स तक के केमरे खखोले, जिसमें एक काले कलर की स्कॉर्पियो जिसका नंबर एमपी 07सी ई 2962 लोकेशन पर कोलारस टीआई सतीश चौहान ,तेंदुआ थाना प्रभारी अरविंद चौहान, रन्नौद थाना प्रभारी कैलाश नारायण शर्मा की टीम में स्कॉर्पियो गाड़ी की लोकेशन पर पहुंची जो इंदल सिंह गुर्जर के नाम से पूछताछ की उसने बताया कि मैंने भूपेंद्र गुर्जर गोले का मंदिर ग्वालियर को यह गाड़ी बिक्री कर दी, जिस पर मुखवीर के द्वारा भूपेंद्र गुर्जर को पकड़ा ,उसके साथ बालवीर गुर्जर को भी पकड़ कर पुलिस रन्नौद थाने लेकर आई जिसमें उसने बताया कि 6 लोगों जितेंद्र गुर्जर, बल्ली उर्फ बलवीर गुर्जर ,रवि गुर्जर , रट्टी उर्फ सुभाष गुर्जर ने रन्नौद नगर में चोरी की थी, चोरों से प्राप्त माल जिसमें चांदी की पायल है और गले की चांदी की एक झालर प्राप्त हुयी है, थाना प्रभारी कैलाश नारायण शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है ,और शेष चार आरोपियों की संघन सर्चिंग चल रही है जल्द उन्हें भी अपने कब्जे में ले लेंगे।
Tags
कोलारस
