कोलारस- शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम भडौता से बिमल लोधी अपने नये फार्माट्रेक 45 नये ट्रैक्टर से रन्नौद ट्रॉली को मिस्त्री के यहां उठाने के लिए रवाना हुये उनके साथ भडौता के ही बहोरन पुत्र रामसेवक लोधी उम्र करीब 40 वर्ष भी अपने खेत जो कि अकाझिरी के पास बताया गया है वहां पहले से मौजूद अपने भाई के पास गांव से रवाना हुये थे। कि उसी दौरान भडौता के आगे पडने बाले रेशम माता के बीच राजघाट रपटे पर वह रहे करीब 4 फुट के करीब पानी के तेज वहाव को टै्रक्टर मालिक विमल लोधी ने सोचा कि रपटे के ऊपर से टै्रक्टर निकल जायेगा। किन्तु रपटे के मध्य में जहां 4 फुट से अधिक पानी वह रहा था वहां पहुंचते ही पानी के वहाव में टै्रक्टर से चालक विमल लोधी का संतुलन विगड गया और ट्रैक्टर पानी के वहाव में रपटे से वह कर नदी के वहाब में थोडी दूर पानी में जाकर डूब गया। ट्रैक्टर चालक विमल लोधी तैरना जानता था इस कारण वह नदी के उस तरफ ठाकुर बाबा की तरफ जा पहुंचा किन्तु ट्रैक्टर पर सवार बहोरन तैरना नही जानता था जिसके चलते वह टै्रक्टर के साथ पानी में वह गया। शुक्रवार को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस एवं राजस्व की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई देर शाम बारिश के बीच रैस्क्यू दल कुछ देर नदी में बहोरन की तलाश करने के बाद शाम हो जाने के कारण बापिस लोट आये रैस्क्यू दल शनिवार की सुबह से पुन: नदी में वहे बहोरन की तलाश करेगा। इस बीच कोलारस पुलिस के सव इंस्पेक्टर सहित कोलारस तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे किन्तु अंधेरा हो जाने के कारण रैस्क्यू एक घण्टे के बाद रोकना पडा।
7 लडकियो के पिता बहोरन के वहने की खबर सुनकर परिवार डूबा शोक में
ग्राम भडौता निवासी रामसेवक लोधी के पुत्र बहोरन जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई गई है। छोटे से किसान परिवार में गांव से काफी दूर अकाझिरी के पास अपने चार भाईयो के साथ खेती करके जीवन यापन करने बाले बहोरन के 7 लडकियो के बाद बीते करीब 2 माह पूर्व एक लडके का जन्म हुआ था। छोटे किसान परिवार में बहोरन अपने भाईयो के साथ खेती करके जीवन यापन करता था अपनी पुत्रियों के बिवाह की चिंता एवं लगातार बारिश के कारण खराब होती फसल को देखने के लिए अपने गांव के सजातिय विमल लोधी के ट्रैक्टर पर सवार होकर शुक्रवार को निकला था। कि अपने भाईयो के पास जाकर फसल की हालत देखूंगा किन्तु भाई के पास पहुंचने से पहले ही बहोरन सिंध केे तेज वहाव में वह गया। जिसकी जानकारी शुक्रवार की देर शाम तक नही लग सकी शनिवार को रैस्क्यू दल पुन: बहोरन की तलाश करेगा। सिंध के तेज वहाव मे ंवहे बहोरन की जानकारी नही मिलने पर बहोरन की लडकियो से लेकर पत्नि एवं परिवार के सदस्यो का शुक्रवार की दोपहर से रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोगो को छोडकर प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियो में से कोई भी बहोरन के घर शुक्रवार को नही पहुंचा। जिसके चलते बहोरन के परिवार से लेकर लोधी समाज के लोगो में नाराजगी दो गुनी दिखाई दी। एक तो बहोरन की कोई जानकारी नही मिली दूसरी ओर कोई भी प्रशासनिक एवं जन प्रतिनिधि न पहुंचने से नाराजगी आक्रोश के रूप में दिखाई दी।
Tags
कोलारस
