राज्यसभा उपचुनावः दो सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश और बिहार की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए 16 अक्टूबर को उपचुनाव होगा. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन के चलते दोनों सीटें रिक्त हुई हैं.
यूपी-बिहार से राज्सभा की एक-एक सीट रिक्त
जेटली-जेठमलानी के निधन से खाली हुई सीटें
राज्यसभा की रिक्त हुई दो सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश और बिहार की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए 16 अक्टूबर को उपचुनाव होगा. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन के चलते दोनों सीटें रिक्त हुई हैं.
बता दें कि अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त को निधन हो गया था. उनके निधन के कुछ दिन बाद ही इसी महीने 8 सितंबर को राम जेठमलानी का निधन हो गया था. अरुण जेटली बीजेपी से और जेठमलानी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कोटे से राज्यसभा सदस्य चुनकर आए थे.
राज्यसभा उपचुनाव का कार्यक्रम
चुनाव आयोग ने राज्यसभा की रिक्त हुई दोनों सीटों के लिए 27 सितंबर यानी शुक्रवार से उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. राज्यसभा के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है और नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को होगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर है.
जीवित होते तो इतने साल रहते सांसद?
लोकसभा चुनाव 2014 में जेटली ने अमृतसर से चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें हरा दिया था. हालांकि वह राज्यसभा सदस्य थे. इसके बाद बीजेपी से उत्तर प्रदेश के कोटे से राज्यसभा सदस्य चुनकर आए थे. अरुण जेटली मार्च 2018 में वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. जेटली बीजेपी के राज्यसभा में सदन के नेता थे और उनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक था.