कोलारस-सिंध नदी में लगातार उफान के चलते वहाव तेज होने के कारण कडी मशक्कत करती हुई भोपाल से आई एसडीईआरएफ टीम को सफलता हाथ न लग सकी। शुक्रवार को खुशियां उर्फ बहोरन लोधी सिंध नदी पर भडौता में स्थित राजघाट पुल को पार करते समय ट्रैक्टर सहित वह गया था। जिसके बाद शिवपुरी हॉमगार्ड टीम द्वारा लगातार बहोरन की तलाश की गई। लेकिन बहोरन एवं ट्रैक्टर का पता न लग सका तब रविवार को सुबह एनडीईआरएफ की टीम द्वारा दिनभर सिंध नदी के तेज वहाव के बीच वोट पर सवार होकर बहोरन को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन 56 घण्टे बीत जाने के बाद भी बहोरन का कोई पता न लग सका। सव इंस्पेक्टर परमार ने बताया कि एक सैंकडा से अधिक ग्रामीण, पुलिस टीम, एसडीईआरएफ टीम बहोरन की तलाश में जुटी है। सिंध नदी के किनारे किनारे जाकर सभी घाटो पर तलाश की जा रही है। भडौता से लेकर टीला तक हम तलाश कर चुके है लेकिन अभी तक पता नही चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि बहोरन ट्रैक्टर के बीच में कहीं फस गया है।
Tags
कोलारस