J-K: 3 आतंकियों को ढेर करने के बाद जवानों का जश्न, सामने आया वीडियो

जम्मू-कश्मीर के बटोत में शनिवार को तीन आतंकियों को मार गिराने के बाद सेना के जवानों ने जमकर जश्न मनाया. जश्न के दौरान जवानों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सैनिकों के इस जश्न का वीडियो जारी किया है. जिसमें पीछे कुछ स्थानीय नागरिक भी खड़े नजर आ रहे हैं. ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद सैनिकों ने जश्न मनाया.
Jammu & Kashmir: Indian troops celebrate after eliminating three terrorists in Batote town of Ramban district of Jammu Zone. The civilian hostage has also been rescued safely.
3,777 people are talking about this
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के रामबन के बटोत इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने एक घर में घुस कर लोगों को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया. सैनिकों ने घर में घुसे आतंकियों को मार गिराया. बताया जाता है कि घर में घुसने से पहले आतंकियों ने ग्रेनेड भी फेंके.
घाटी के रामबन जिले में सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. इसमें सेना को दोपहर बाद कामयाबी मिली. हालांकि, इस मुठभेड़ में एक भारतीय जवान भी शहीद हो गया.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के गांदरबल में भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकवादियों ने राजधानी श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला भी किया. आतंकवादियों की साजिश को देखते हुए श्रीनगर में सुरक्षाबलों को अलर्ट करने के साथ ही कई इलाकों में फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म