कैलाश विजयवर्गीय का ममता सरकार पर हमला, बोले- TMC के जंगलराज का अंत निकट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीटकर कहा कि टीएमसी के जंगलराज का अंत निकट है.
श्रीराम ने जंगलों के बीच से आकर रावण जिसे श्रीराम सुनना से कष्ट होता था, उसके जंगलराज का अंत दशहरे के दिन उसकी ही लंका में किया था।

श्री @JPNadda जी जंगलों और वादियों के बीच से आते हैं, ममताजी को भी जय श्रीराम से कष्ट है, दशहरा भी आने वाला है। के जंगलराज का अंत भी निकट है।
182 people are talking about this
मुँहजोरी करना के नेताओं की आदत है! वे हमेशा झूठ को सच बताने की कोशिश करते रहते हैं। TMC नेता नहीं जानते कि श्री @JPNadda जी जिस प्रदेश से आते हैं, वो देवभूमि है! हिमाचल में पाँच माताएं विराजित हैं, जो दुष्टों का संहार करती है!

अब ममताजी के जंगलराज के संहार का वक़्त आ गया!
184 people are talking about this
इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पर तंज किया था. बता दें कि ममता ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी.
अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे !!!

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री @MamataOfficial की प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं गृहमंत्री श्री @AmitShah जी से मुलाकात को क्या इस अर्थ में लिया जाए?
View image on TwitterView image on Twitter
1,598 people are talking about this

इसके बाद विजयवर्गीय ने 2019 के आम चुनावों के दौरान मोदी की तीखी आलोचना को याद करते हुए कहा, "किसी को यह अनुमान है कि वह मोदी के साथ अचानक बैठक क्यों कर रही है?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म