परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी शिवपुरी के अंतर्गत 01 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 04 सहायिका के रिक्त पद पर समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार अनन्तिम चयन किया गया है। उक्त अनन्तिम सूची के विरूद्ध दावे, आपत्तियां साक्ष्य एवं प्रमाण पत्र सहित 06 नवम्बर 2019 तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना नरवर में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है।
अनन्तिम सूची में ग्राम पंचायत नरवर के वार्ड क्रमांक 06 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए श्रीमती भाग्यश्री कोली-श्री धर्मेन्द्र कोली, प्रतीक्षारत आवेदिका के रूप में कु.कविता धाकड़ पुत्री राजू धाकड़, ग्राम पंचायत नरवर के वार्ड क्रमांक-02(1) में आंगनवाड़ी सहायिका के लिए श्रीमती भारती कुशवाह-श्री मुकेश कुशवाह, प्रतिक्षारत आवेदिका के रूप में कु. रेखा कुशवाह पुत्री रायसिंह कुशवाह, ग्राम पंचायत सीहोर के वार्ड क्रमांक 01 में आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में कु.अंजली करौठिया पुत्री रामप्रसाद करौठिया, प्रतीक्षारत आवेदिका में कु.प्रियंका परिहार पुत्री इंदर परिहार, ग्राम पंचायत फूलपुर में आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में श्रीमती सपना जाटव-श्री शेर सिंह जाटव, प्रतीक्षारत आवेदिका में श्रीमती प्रीति शर्मा-श्री पवनगिर गोस्वामी, ग्राम पंचायत ढकुरई में आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में श्रीमती मंजेश पाल-श्री रामसिंह पाल, प्रतीक्षारत आवेदिका में श्रीमती प्रवेश जाटव-श्री राहुल जाटव का चयन किया गया है।
अनन्तिम सूची में ग्राम पंचायत नरवर के वार्ड क्रमांक 06 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए श्रीमती भाग्यश्री कोली-श्री धर्मेन्द्र कोली, प्रतीक्षारत आवेदिका के रूप में कु.कविता धाकड़ पुत्री राजू धाकड़, ग्राम पंचायत नरवर के वार्ड क्रमांक-02(1) में आंगनवाड़ी सहायिका के लिए श्रीमती भारती कुशवाह-श्री मुकेश कुशवाह, प्रतिक्षारत आवेदिका के रूप में कु. रेखा कुशवाह पुत्री रायसिंह कुशवाह, ग्राम पंचायत सीहोर के वार्ड क्रमांक 01 में आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में कु.अंजली करौठिया पुत्री रामप्रसाद करौठिया, प्रतीक्षारत आवेदिका में कु.प्रियंका परिहार पुत्री इंदर परिहार, ग्राम पंचायत फूलपुर में आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में श्रीमती सपना जाटव-श्री शेर सिंह जाटव, प्रतीक्षारत आवेदिका में श्रीमती प्रीति शर्मा-श्री पवनगिर गोस्वामी, ग्राम पंचायत ढकुरई में आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में श्रीमती मंजेश पाल-श्री रामसिंह पाल, प्रतीक्षारत आवेदिका में श्रीमती प्रवेश जाटव-श्री राहुल जाटव का चयन किया गया है।
Tags
शिवपुूरी