हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं और अब नतीजों के लिए 24 अक्तूबर का इंतजार है। मतदाताओं से लेकर राजनीतिक पार्टियों और नेताओं तक की नजर फिलहाल नतीजों से पहले आने वाले रुझानों पर है। मतदान के बाद अब नजरें एग्जिट पोल अनुमानों पर है। तमाम न्यूज चैनल और एजेंसियों एग्जिट पोल नतीजे बता रहे हैं। ज्यादातर में भाजपा मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। एक बार फिर कांग्रेस सत्ता से बाहर होती दिख रही है।
ये है एक्जिट पोल की तस्वीर
न्यूज 18- Ipsos का एग्जिट पोल- भाजपा- 70, कांग्रेस- 10 सीटें, अन्य- 4 सीटें ।
टाइम्स नाउ का एग्जिट पोल- भाजपा - 71 सीटें, कांग्रेस-11 सीटें, अन्य- 08 सीटें।
रिपब्लिक-जन की बात एग्जिट पोल- भाजपा- 52-63 सीटें, कांग्रेस-15-19 सीटें, अन्य- 7-10 सीटें।
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल- भाजपा- 72, कांग्रेस- 08, अन्य- 10
महाराष्ट्र में फिर भाजपा-शिवसेना की सरकार बनने के आसार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान पूरा हो चुका है। वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं और अब नतीजों के लिए 24 अक्टूबर का इंतजार है। मतदाताओं से लेकर राजनीतिक पार्टियों और नेताओं तक की नजर फिलहाल नतीजों से पहले आने वाले रुझानों पर है। मतदान के बाद अब नजरें एग्जिट पोल अनुमानों पर है। तमाम न्यूज चैनल और एजेंसियों एग्जििट पोल नतीजे बता रहे हैं। इनमें से ज्यादातर का अनुमान है कि महाराष्ट्र में फिर से भाजपा, शिवसेना के साथ सरकार बनाती दिख रही है।
यहां देखें एक्जिट पोल की तस्वीर
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया- भाजपा+शिवसेना 166-194, कांग्रेस+एनसीपी- 72-90, अन्य- 22-34
न्यूज18-आईपीएसओएस- भाजपा+शिवसेना- 241, कांग्रेस+एनसीपी-43, अन्य- 04
R भारत-जन की बात- भाजपा+शिवसेना- 223, कांग्रेस+एनसीपी- 55, अन्य- 00
टाइम्स नाउ- भाजपा+शिवसेना- 230, कांग्रेस+एनसीपी-48, अन्य-10
एबीपी-सी वोटर- भाजपा+शिवसेना-204, कांग्रेस+एनसीपी-69, अन्य-15