सोयाबीन, अरहर, उड़द व मक्का के पंजीयन 23 अक्टूबर तक हो सकेंगे

खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में सोयाबीन, अरहर, उडद, तथा मक्का का नवीन किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई है। इस वर्ष किसान अपना पंजीयन, पंजीयन केन्द्र पर जाकर अथवा कियोस्क माध्यम से ई-उपार्जन पोर्टल, एमपी किसान एप तथा ई-उपार्जन एप पर स्वंय कर सकते है।
    किसानों से आग्रह किया गया है कि अंतिम दिवस के पूर्व निर्धारित पंजीयन केन्द्र एवं एप के माध्यम से पंजीयन करा ले। पंजीयन हेतु पृथक मोबाईल नम्बर, समग्र आईडी, आधार नम्बर, राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा सहकारी बैंक में संचालित स्वयं का एकल खाता नम्बर (संयुक्त खाता मान्य नहीं) की छायाप्रति, गिरदावरी पोर्टल पर प्रदर्शित भूमि खाते की जानकारी खसरा, ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टा, सिकमी, बटाई अनुबंध की छायाप्रति तथा निर्धारित प्रारूप में आवेदन सहित किसान पंजीयन करा लें।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म